First Bihar Jharkhand

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना टनल हादसे में फंसे झारखंड के मजदूर, सरकार ने दिए मदद के निर्देश

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखंड के गुमला के चार मजदूर भी फंसे हैं। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीर रुख अपनाया है। राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि वे खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर तेलंगाना जाकर मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे।

लगातार संपर्क में सीएम हेमंत सोरेन 

मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनके सचिव के संपर्क में हैं। घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जरूरत पड़ी तो खुद जाएंगे तेलंगाना

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं। जरूरत पड़ी तो मैं खुद तेलंगाना जाकर मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करूंगा।"

विपक्ष पर साधा निशाना

विधानसभा में भाजपा के नेता के चयन को लेकर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि फिलहाल राज्य में विपक्ष का कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी मुद्दे उठाए जा रहे हैं, वे केवल सतही हैं। सरकार ने हादसे में फंसे झारखंड के मजदूरों को जल्द से जल्द निकालने के लिए प्रशासन को निर्देश दे दिए हैं।