First Bihar Jharkhand

Jharkhand vidhansabha politics: झारखण्ड विधानसभा में दो मंत्रियों में हुई वहस...जानिए क्यों ?

Jharkhand vidhansabha politics: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो के बीच ई-रिक्शा खरीद-बिक्री में गड़बड़ी को लेकर तीखी बहस हुई। प्रदीप यादव ने ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत हुए कथित घोटाले का मुद्दा उठाया, जिस पर दोनों नेताओं के बीच विवाद बढ़ गया। अंत में मंत्री सुदिव्य सोनू ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराने का प्रयास किया .

आपको बता दे कि मंत्री  योगेंद्र प्रसाद महतो ने स्वीकार किया कि ई-रिक्शा खरीद में अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल के माध्यम से 43 पंचायतों के लिए 104 ई-रिक्शा खरीदे गए थे, और वित्तीय अनियमितताओं की सूचना मिलने के बाद सरकार ने जांच के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस पर प्रदीप यादव ने सरकार से रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों से इसकी विस्तृत जांच कराने की मांग की।

प्रदीप यादव का जबाब सुनकर मंत्री योगेन्द्र यादव ने दी गयी जाँच की रिपोर्ट देखने की बात कही ,उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर ही कार्यवाही तय होगी उन्होंने सदन को कहा कि इसपर हम जरुर कारवाई करेंगे.जिसपर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत आ रही है .