First Bihar Jharkhand

Jharkhand News: हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी आग ,मचा हडकंप...सच्चाई जानकार हो जायेंगे हैरान !

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के भगवानवागी मोहल्ले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। लोजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद परवेज के घर में लगे एक हैंडपंप से पानी के बजाय आग निकल रही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस हैंडपंप को चलाया गया, तो उससे पानी नहीं बल्कि कोई गैस जैसी चीज़ निकलने लगी, जो माचिस की तील्ली जलाते ही जल उठती है। लोगों को संदेह है कि यह गैस मीथेन हो सकती है, जो जमीन के नीचे इकट्ठा हो गई है।

गौरतलब है कि यह इलाका पहले भी इस तरह की घटना का गवाह रह चुका है। करीब दो साल पहले हनुमान मंदिर के पास लगे एक चापाकल से भी इसी तरह गैस निकलने की वजह से उसे बंद कर दिया गया था। पानी की किल्लत तब से बनी हुई है, और अब मोहल्ले के लोग एक किलोमीटर दूर बहने वाली नदी से पानी लाकर अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं।

घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है और इलाके में गैस रिसाव की जांच की मांग की जा रही है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। विशेषज्ञों की टीम से इस घटना की जांच कराने की आवश्यकता है, जिससे यह पता चल सके कि यह गैस किस प्रकार की है और इससे क्या खतरे हो सकते हैं।