RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां अपराधी गिरोह के खिलाफ एटीएस की टीम ने कार्रवाई की है। एटीएस की टीम ने पुंदाग ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर भोला पांडेय गिरोह के दो मोस्टवांटेंड अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, झारखंड एटीएस को पुंदाग ओपी क्षेत्र में आपराधियों की गतिविधि की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर झारखंड एटीएस की टीम ने पुंदाग ओपी इलाके में छापेमारी की।