झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां स्कॉर्पियो बाइक की टक्कर में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा डुमरी-गिरिडीह पथ पर हुआ है। घटना के बाद से मौके पर अफरा तफरी का माहौल है। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नजदीकी थाने को दे दी है। स्थानीय थाने की ओर से मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात विपरीत दिशा से आ रही बाइक और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर हो गयी थी। सामने से आ रही बाइक की लाइट के कारण कर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और उसने पहले बाइक में टक्कर मारी उसके बाद खुद कर को पेड़ से भिड़ा दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को एक जोर की आवाज सुनाई पड़ी। सभी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों ही वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और उनमें बैठे 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को दी। वहीँ, सूचना पर मधुबन थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया।
इधर घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया है कि छह लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में चार स्कार्पियो पर सवार थे तो दो बाइक पर था। घटना में सिर्फ एक शव की पहचान नहीं हो सकी है। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं एक शव की पहचान करने में टीम जुट गई है।
मृतकों में 4 लोग बिहार के मुंगेर जिले के बताये जा रहे है, कार सवार मृतकों में मुंगेर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी रहने वाले 40 वर्षीय सोमेश चंद्रा ( पिता रवि शंकर प्रसाद सिंह ), 21 वर्षीय गोपाल कुमार ( पिता नरेश प्रसाद सिंह ), गुलाब कुमार ( इसरी बाजार ) शामिल है। जबकि एक की पहचान नहीं हो सकी है।