First Bihar Jharkhand

घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, 5 हजार रूपये रिश्वत लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा

RANCHI: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रांची के कोतवाली थाना में तैनात दारोगा ऋषिकांत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दारोगा पर आरोप था कि वह आर्म्स एक्ट के एक आरोपी का जब्त मोबाइल छोड़ने के बदले 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

शिकायत के बाद एसीबी ने रची रणनीति

आरोपी के भाई ने ACB में शिकायत दर्ज कराई कि दारोगा मोबाइल लौटाने के लिए पैसे मांग रहा है। जांच के बाद ACB ने आरोप को सही पाया और शिकायतकर्ता को बिना नंबर के चिह्नित नोट देकर दारोगा के पास भेजा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने दारोगा ऋषिकांत को 5 हजार रुपये दिए, पहले से मौजूद ACB की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

अब होगी कानूनी कार्रवाई

ACB ने दारोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी से रांची पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।