First Bihar Jharkhand

झारखंड पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन लुटेरे सामान और हथियार के साथ गिरफ्तार

GUMLA: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुमला जिले के सोसो कदम टोली में हुई लूटपाट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही इनके पास से 315 बोर का एक राइफल एक, देसी कट्टा और कारतूस के अलावा मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किए हैं.

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में आकाश महली, समीर एक्का एवं रामजी उरांव शामिल हैं. इस मामले में SDPO मनीष चंद्र लाल ने जानकारी दी कि 19 मई की रात को सोसो कदम टोली में लूट हुई थी. 

स मामले पर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी की. इसी दौरान में लूटपाट में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. SDPO ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सोसो फुटकल टोली में अपराधी एकजुट हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को आता देख कर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को धर दबोचा. वहीं उन्होंने पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश, समीर और रामजी बताया.