First Bihar Jharkhand

झारखंड में प्रेमी से शादी करने के लिए पत्नी ने की पति की हत्या, राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात

JHARKHAND: झारखंड के पलामू जिले में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने पति की पत्थरों के कुचलकर हत्या कर दी।

झारखंड के पलामू में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पति-पत्नी और वो के चक्कर में पति की जान चली गयी। यहां 16 साल की एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के पति की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, लड़की की शादी 22 जून को सरफराज खान नामक युवक से हुई थी, लेकिन शादी के बाद दोनों साथ नहीं रह रहे थे। 

लड़की का पहले से ही एक ब्वॉयफ्रेंड था जिससे वह शादी करना चाहती थी। जब घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कर दी, तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पलामू की एसपी रेशमा रमेशन ने बताया कि 31 जुलाई को लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर पति सरफराज को जंगल में बुलाया, और वहां पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में फेंककर पत्तों से ढक दिया गया। पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में तलाशी अभियान चला रही है।