First Bihar Jharkhand

Jharkhand News: दिवाली के जश्न के बीच पटाखों की दुकान में लगी आग, 66 दुकानें जलकर राख; लाखों की संपत्ति का नुकसान

DHANBAD: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के धनबाद से आ रही है, जहां दिवाली के जश्न के बीच एक बड़ा हादसा हो गया है। मरगा पुल के पास पटाखों की दुकानों में भीषण आग लग गई है।

एक दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते आसपास की 66 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में कई लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।