First Bihar Jharkhand

Jharkhand News: बकरी चोरी की सजा मिली मौत, मॉब लिंचिंग के शिकार हुए 2 युवक

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग की दर्दनाक घटना घटी। ग्रामीणों ने गांव में बकरी चोरी करने घुसे दो युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चोरी के दौरान एक बकरी के गले में बंधी घंटी की आवाज से उसके मालिक हरगोविंद नायक की नींद खुल गई। उसने देखा कि दो युवक उसकी बकरियां चुराकर भाग रहे हैं। हरगोविंद ने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के अन्य लोग भी वहां जुट गए और दोनों युवकों को पकड़कर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

इस पिटाई में एक युवक कुशक बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद दोनों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुशक बेहरा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल भोलानाथ महतो को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

गांव में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर मॉब लिंचिंग जैसी गंभीर समस्या पर सवाल खड़े कर दिए हैं और कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

प्रशासन की कार्रवाई

चाकुलिया थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दोनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों का बयान

हरगोविंद नायक के अनुसार, उसके घर से तीन बकरियां चोरी हो रही थीं। छोटी बकरी के गले में घंटी बंधी थी, जिसकी आवाज सुनकर उसे चोरी का अंदेशा हुआ। जब उसने बाहर जाकर देखा, तो दो युवक बकरियों को लेकर भाग रहे थे। जब उसने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने हरगोविंद पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने शोर मचाया और गांव के लोग इकट्ठा होकर दोनों युवकों को पकड़कर पीटने लगे।

मॉब लिंचिंग पर बढ़ती चिंता

झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन रही हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों को कानून अपने हाथ में न लेने की हिदायत दी जा रही है। पुलिस इस मामले में संलिप्त ग्रामीणों की पहचान कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।