HAZARIBAGH: झारखंड के हजारीबाग में शातिर चोरों ने पूरा का पूरा एटीम मशीन ही चुरा लिया। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई जब लोगों की नींद खुली। चोरों ने शटर तोड़ दिया था और एटीएम मशीन को उखाड़ कर अपने साथ ले गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित बरसोत चौक के पास की है।
बताया जा रहा है कि बरसोत निवासी मनोज कुमार के मकान में एसबीआई का एटीएम लगा हुआ था। बुधवार की देर रात चोर वहां पहुंचे और एटीएम का शटर काटकर पूरा एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए। इस दौरान चोर मकान मालिक की कार भी अपने साथ ले गए। सुबह जब मकान मालिक की नींद टूटी तो उसने एटीएम का शटर टूटा पाया और जब अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए।