HAZARIBAGH: खबर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्जनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप ले घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना बगोदर थाना क्षेत्र के घड़ी मोड़ के पास की है।
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय संतोष केसरी और 40 वर्षीय दीपक केसरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि संतोष केसरी और दीपक केसरी समेत अन्य लोग देवघर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई।