RANCHI: झारखंड में कैंसर का इलाज अब आसान हो जायेगा. आज रांची के कांके में बने कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का CM हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे. जहां 23.50 एकड़ जमीं पर यह हॉस्पिटल बना है. इस हॉस्पिटल के निर्माण में करीब 400 करोड़ की लागत आई है. राज्य के कैंसर मरीजों के लिए यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगा.
आपको बता दें BJP की सरकार के कार्यकाल में इस हॉस्पिटल का शिलान्यास हुआ था. तत्कालीन CM रघुवर दास और रतन टाटा ने वर्ष 2018 में इसका शिलान्यास किया था. फ़िलहाल इस हॉस्पिटल में 50 बीएड होगा लेकिन कुछ सालों में एसे बढ़ाकर 200 बेड तक किया जाएगा.