First Bihar Jharkhand

झारखंड में ATS का बड़ा एक्शन, ISIS के दो आतंकवादियों आरिज और नसीम को दबोचा

RANCHI: झारखंड में एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने छापेमारी कर आतंकी संगठन ISIS से जुड़े दो आतंकियों को अरेस्ट किया है। एटीएस की टीम ने झारखंड के हजारीबाग और गोड्डा से दोनों आतंकियों को दबोचा है। 

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि झारखंड पुलिस के एटीएस को खबर मिली थी कि हजारीबाग और गोड्डा में आईएसआईएस मॉड्यूल को ऑपरेट किया जा रहा है। जिसके बाद झारखंड एटीएस ने हजारीबाग और गोड्डा में छापेमारी कर दो आतंकियों आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम को अरेस्ट कर लिया।

एटीएस की गिरफ्त में आया मो. नसीम हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के महतो टोला का रहने वाला है जिसकी गिरफ्तारी हजारीबाग से की गई है जबकि दूसरा आतंकी मो. आरिज हसनैन है, जो झारखंड के गोड्डा स्थित रहमत नगर का रहने वाला है जिसे एटीएस ने गोड्डा से गिरफ्तार किया है।