First Bihar Jharkhand

झारखंड: आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस के पैर से कुचला गया चार दिन का नवजात! मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

GIRIDIH: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के द्वारा चार दिन का नवजात कुचला गया जिस वजह से उनकी मौत हो गई. जिसके बाद नवजात की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. 

घटना गिरिडीह जिले के देवरी थाना का है जहां आरोपी को पकड़ने के लिए एक घर में छापेमारी करने गई थी इसी दौरान पुलिस की टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी के पैर से चार दिन पूर्व जन्म लिए एक नवजात बच्चा दब गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

वही इस मामले में मृतक बच्चे की मां नेहा देवी पति रमेश पांडेय ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह तीन बजे देवरी थाना की पुलिस की टीम उसके घर पहुंची थी. सभी पुलिसकर्मी उनके ससुर भूषण पांडेय को ढूढ़ रही थी. छापेमारी के दौरान कमरे में मौजूद सदस्य बाहर निकल गए. वही चार दिन पहले ही जन्म लिया बच्चा घर के चौकी पर सो रहा था. जब पुलिस बाहर गई उसके बाद सभी कमरे के अंदर गए तो बच्चे के शरीर में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं थी. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने की वजह से मासूम की मौत हो गयी है.