First Bihar Jharkhand

Jharkhand Paper Leak Case: झारखंड मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच तेज, कोडरमा से दो गिरफ्तार

Jharkhand Paper Leak Case: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच तेज कर दी गई है। इस मामले में कोडरमा के एक स्कूल और कोचिंग संचालक की संलिप्तता का खुलासा हुआ है। पुलिस ने स्कूल संचालक प्रशांत साव उर्फ प्रिंस और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

व्हाट्सएप के जरिए पैसे की मांग

सूत्रों के मुताबिक, व्हाट्सएप ग्रुप पर एक प्रश्न पत्र भेजकर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही थी। इस क्यूआर कोड के जरिए राशि प्रिंस की मां के खाते में ट्रांसफर की जा रही थी। मरकच्चो पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पेपर लीक मामले में उपायुक्त ने की कड़ी कार्रवाई

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के निर्देश पर कोडरमा की उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने इस मामले की जांच के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की। जांच टीम ने 12 घंटे के भीतर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोषागार से पेपर लीक होने की बात खारिज

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कोषागार से पेपर लीक होने की संभावना को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों की कोषागार से परीक्षा केंद्र तक की पूरी प्रक्रिया वीडियो रिकॉर्डिंग के तहत होती है और किसी भी स्तर पर अनियमितता नहीं पाई गई है।

महाराष्ट्र और देवघर से जुड़े तार

जांच में खुलासा हुआ है कि इस पेपर लीक प्रकरण के तार महाराष्ट्र और देवघर तक जुड़े हुए हैं। प्रशासन ने वहां एक टीम भेजकर यूट्यूब चैनल और कोचिंग संस्थानों की भूमिका की गहन जांच शुरू कर दी है।

परिवार का आरोप – बेटे को फंसाया जा रहा है

गिरफ्तार प्रशांत साव के पिता और भाजपा नेता प्रकाश साव ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि शिक्षा विभाग स्वयं इस लीक मामले में शामिल हो सकता है और उनके बेटे को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

उपायुक्त की परीक्षार्थियों से अपील

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाहों पर ध्यान न दें और अपनी परीक्षा की तैयारी पर फोकस करें। उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी गड़बड़ी की जानकारी इन नंबरों पर दें

अगर किसी को परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता या गड़बड़ी की जानकारी मिलती है, तो वे नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

अनुमंडल पदाधिकारी - 9334965707

जिला शिक्षा पदाधिकारी - 9955233428

हीरालाल कुशवाहा (लिपिक) - 9199875856

अशोक कुमार (ऑपरेटर) - 8210881592

झारखंड मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामला राज्य में शिक्षा प्रणाली की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए जांच को तेज किया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब इस पूरे प्रकरण की असल सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।