झारखंड में हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गयी है। जिस योजना के सहारे जेएमएम पार्टी राज्य में अपनी सरकार बना पाई, अब वही योजना उनके लिए गले की हड्डी साबित होते जा रही है। विपक्षी पार्टी लगातार योजना के क्रियान्वयन में कमी निकाल सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। बात इतनी बढ़ गयी है कि भाजपा जल्द ही इसके लिए आंदोलन करने वाली है। आईए जानते है क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में अभी तक जनवरी महीने की किस्त जमा नहीं हुई है। जबकि हेमंत सरकार ने ये घोषणा की थी कि हर महीने के 15 तारीख को किस्त की राशि खाते में चली जायेगी। अब फरवरी की 15 तारीख आने वाली है। ऐसे में एक तरफ जहां सरकार दो महीने की किस्त एक साथ भेजने की तैयारी में जुट गयी है, वहीँ विपक्षी पार्टी इसे मुद्दा बनकर हेमंत सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गयी है। भाजपा ने जल्द किस्त जारी नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की धमकी दे दी है।
वहीँ, झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इस पर सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि शेरदिल सोरेन ने जब कोई बात ठान ली है तो वो करके ही दिखाएगी। हम भाजपा की तरह जुमलेबाजी नहीं करते हैं। हेमंत सोरेन झारखंड के बेटे हैं। उनका दावा है कि सबको पैसे मिल रहे हैं। किसी महीने में थोड़ा विलंब होता है तो उसकी भरपाई की जाती है। किसी माह में एडवांस भी मिला है।