DELHI: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम जारी है। चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-पत्यारोप लगाकर जनता को गोलबंद करने में जुटे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चरम पर पहुंच चुकी है।
इसी बीच चुनाव आयोग ने दोनों दलों को नोटिस जारी कर जवाब मांग दिया है। कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से मिली शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार की शाम दोनों पार्टियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। राहुल गांधी के बयानों को लेकर बीजेपी की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नोटिस भेजा है।