Jharkhand News: मंदिर, कोर्ट या थाना, अक्सर प्रेमी युगलों की शादी की खबरें इन जगहों से आती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी अस्पताल में शादी हुई हो? धनबाद में ऐसी ही एक अनोखी और भावनात्मक घटना सामने आई, जहां अस्पताल का बिस्तर ही शादी का मंडप बन गया।
धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में प्रेमिका रीना ने अपने प्रेमी आलोक वर्मा से शादी कर ली, जो अस्पताल में भर्ती था। आलोक के हाथ में सलाइन लगी थी, लेकिन उसने उसी हाथ से रीना की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। अस्पताल के मरीज और वहां मौजूद लोगों ने इस अनोखी शादी के गवाह बने।
कैसे बना अस्पताल शादी का गवाह?
धनबाद के निरसा स्थित कुमारडूबी निवासी आलोक वर्मा और रीना पिछले दो साल से प्रेम संबंध में थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन रीना के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। परिवार के दबाव में आकर रीना शादी से इनकार करने लगी। इससे आहत होकर आलोक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब रीना को इस घटना की खबर मिली, तो वह खुद को रोक नहीं पाई। वह सारे रिश्तों को छोड़कर अस्पताल पहुंची।
दोस्तों ने बनाया शादी का माहौल
रीना को देखकर आलोक की हालत स्थिर हुई। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, और रीना अब उसे निभाने को तैयार थी। दोस्तों ने आनन-फानन में शादी का जोड़ा, मंगलसूत्र और सिंदूर लाकर रख दिया। फिर अस्पताल के बिस्तर पर ही दोनों ने शादी कर ली।
अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय
अस्पताल में हुई इस शादी ने लोगों को भावुक कर दिया। मरीजों और स्टाफ के लिए यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। प्रेम की इस अनूठी जीत ने साबित कर दिया कि सच्चे रिश्तों के आगे सारी बाधाएं छोटी पड़ जाती हैं। यह शादी अस्पताल में हुई जरूर, लेकिन इसकी कहानी हमेशा के लिए अमर हो गई।