First Bihar Jharkhand

झारखंड: लूटपाट के दौरान CCL कर्मी की हत्या, कुछ ही दिन बाद होनी थी बेटे की शादी

RAMGARH: झारखंड में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ हो चुके बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला रागगढ़ से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक सीसीएल कर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी जबकि उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना उरीमारीचेकपोस्ट कॉलोनी की है।

मृतक सीसीएल कर्मी की पहचान यशोदा देवी के रूप में हुई है जबकि घायल बेटे राहुल कुमार है। बताया जा रहा है कि दोनों मां-बेटे घर में सो रहे थे, तभी बदमाश घर में घुसे और लूटपाट की कोशिश करने लगे। करीब तीन बजे जब यशोदा देवी इसका विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और कैश समेत जेवरात लूटकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि यशोदा देवी के बेचे राहुल की आने वाली 2 मई को शादी होने वाली थी लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गईँ। घटना के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।