RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से सामने आ रही है, जहां जमीन घोटाले में ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करेगी। राजभवन से ईडी की टीम हेमंत सोरे अपने साथ लेकर कोर्ट जाएगी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसदमहुआ माजी ने दावा है किहेमंत सोरेन अभी ED की हिरासत में हैं। वह ईडी की टीम के साथ ही इस्तीफा देने राजभवन गए थे। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद जेएमएम नेता चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है।