First Bihar Jharkhand

झारखंड के चर्चित गीतकार ने किया सुसाइड, हताशा में आकर उठाया खौफनाक कदम

RANCHI: खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां झारखंड के चर्चित गीतकार ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है जबकि गीतकार के फैन्स में गहरी निराशा है। घटना लालपुर थाना क्षेत्र स्थित करम टोली चौक के पास की है।

बताया जा रहा है कि गीतकार ली. डब्बू महली करम टोली चौक के पास रहते थे। रविवार की सुबह जब वे देर तक नहीं जगे तो आसपास के लोगों को शंका हुई और उन्हे जगाने के लिए पहुंचे। कमरे में गीतकार का शव देखकर लोग दंग रह गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक गीतकार के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि हताशा में आकर गीतकार ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। फिलहाल आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।