First Bihar Jharkhand

झारखंड की जेल में कैदी ने किया सुसाइड, हत्या के आरोपी ने छत से कूदकर दे दी जान

JAMSHEDPUR: झारखंड की जेल में बंद एक कैदी ने जेल की पहली मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। शनिवार की दोपहर कैदी जेल की पहली मंजिल पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी। इस घटना के बाद जेल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की बीच हड़कंप मच गया। आनन फानन में कैदी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक कैदी की पहचान विश्वनाथ सोरेन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विश्वनाथ सोरेन हत्या के एक मामले में पिछले 6 महीने से जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद था। शनिवार की दोपहर करीब एक बजे विश्वनाथ जेल की पहली मंजिल पर पहुंचा और वहां से कूद गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी जेल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। किस कारण से उसने आत्मघाती कदम उठाया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने मृतक कैदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कैदी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।