First Bihar Jharkhand

झारखंड के चार IAS अधिकारियों का तबादला, 64 ADM को मिला प्रमोशन, देखिए.. पूरी लिस्ट

RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है. हेमंत सोरेन सरकार ने चार IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं सरकार ने 64 ADM को प्रमोशन दिया है. इसकी भी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

झारखंड सरकार ने चार IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह को स्थानांतरित करते हुए झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं, झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव नेसार अहमद को स्थानांतरित करते हुए बागवानी का डायरेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह को पशुपालन डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव चंदन कुमार को स्थानांतरित करते हुए कृषि डायरेक्टर बनाया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही 64 ADM को सरकार ने प्रमोशन दे दिया है।