First Bihar Jharkhand

झारखंड के 10 IPS अधिकारियों का प्रमोशन, देखिए.. पूरी लिस्ट

RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के प्रशासनिक गलियारे से आ रही हैं। हेमंत सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। 

सरकार ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड वेतनमाह लेवल 12 ऑफ पे मैट्रिक्स में 8 जबकि दो IPS को सीनियर टाइम स्केल के वेतनमाह लेवल 11 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रमोशन दिया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में 2011 बैच के चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, चंदन कुमार सिन्हा और अंबर लकड़ा, 2014 बैच के आशुतोष शेखर, पीयूष पांडे प्रभात कुमार, अमन कुमार, 2013 बैच की प्रियंका मीणा और 2015 बैच के श्रीकांत सुरेशराव खोतरे शामिल हैं।

इन 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देने के साथ ही गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस अधिकारियों की प्रोन्नति के बाद उनका वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा। विभाग ने कहा है कि इनको उपलब्ध कराये गये प्रशिक्षण के अगले स्लॉट में इनके द्वारा मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम फेज 3 पूर्ण कर लिया जाये।