First Bihar Jharkhand

झारखंड: कारोबारी ने होटल के कमरे में की खुदकुशी की कोशिश, वीडियो बनाकर दोस्त को भेजा

GHATSHILA: खबर झारखंड के घाटशिला से आ रही है, जहां हजारीबाग के एक कारोबारी ने होटल के कमरे में खुदकुशी की कोशिश की है। कारोबारी ने शनिवार को होटल में कमरा बुक किया था। रविवार की दोपहर करीब 3 बजे कारोबारी ने चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या की कोशिश की।

कारोबारी की पहचि 33 वर्षीय आदित्य जैन के रूप में हुई है। आदित्य जैन ने शहर के आकाशदीप होटल में शनिवार को कमरा किराए पर लिया था। रविवार की दोपहर तीन बजे कारोबारी ने आत्महत्या की कोशिश की। इससे पहले उसने अपने रिश्तेदार राहुल जैन को सुसाइड का वीडियो बनाकर भेजा था। वीडियो मिलते ही राहुल जैन ने होटल में फोन कर मैनेजर को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद मैनेजर ने तत्काल कारोबारी के कमरे का दरवाता तोड़वा दिया और उसे बाहर निकालकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है। फिलहाल कारोबारी की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।