First Bihar Jharkhand

झारखंड: लगभग दो लाख लोगों को 20-25 दिनों तक झेलना होगा बिजली संकट, पढ़ें पूरी खबर

RANCHI: झारखंड में कांके ग्रिड के इलाके में अगले 20 से 25 दिनों तक बिजली संकट झेलना पड़ सकता है. बता दें शुक्रवार को आंधी के वजह से गिरे हुए बिजिली टावर को बनने में काफी समय लगेगा. इस दौरान कांके ग्रिड से जुड़े लगभग दो लाख की आबादी को 75 मेगावाट की जगह करीब 30 से 35 मेगावाट बिजली ही उपलब्ध हो सकेगी.

इस आंधी के वजह से अचानक दोनों सर्किट ब्रेक डाउन हो जाने के बाद सारा दबाव तीसरे सर्किट पर आ गया है. और यह सर्किट काफी पुराना है और फ़िलहाल यह पूरा लोड नहीं ले सकता है. जिस वजह से आधी क्षमता के साथ चलाया जायेगा. 24 घंटे के बाद भी स्थितियां ज्यादा नहीं बदली हैं. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड का प्रयास है कि जिन जगहों पर टावर जमीन पर गिरे हैं. उसे किसी तरह से एंटी थेफ्ट चार्ज कर दिया जाये.

आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम खराब मौसम के बीच कांके ग्रिड को हटिया-वन से जोड़ने वाली 132 केवी संचरण लाइन से जुड़े चार ट्रांसमिशन टावर गिरकर ध्वस्त हो गये थे.