Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले में पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ घाघरा के जंगलों में हुई, जहां नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ खत्म होने के बाद एक AK-47 और दो इंसास राइफलें बरामद की गईं। फिलहाल इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। झारखंड पुलिस इसे नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मान रही है और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
उधर, इसी दिन छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के पांच जिलों—बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर और सुकमा में कुल 66 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के समर्पण नीति के तहत इन नक्सलियों ने हथियार छोड़े।
आत्मसमर्पण करने वालों में कई गंभीर अपराधों जैसे घात लगाकर हमले, जबरन वसूली और हथियार प्रशिक्षण शिविरों से जुड़े रहे हैं। इन पर कुल मिलाकर 2.27 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित था।