First Bihar Jharkhand

पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में मातम का माहौल

Garhwa: झारखंड के गढ़वा जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव की है। जहां मंगलवार की दोपहर नहाने के दौरान गहरे गड्ढे में चार बच्चे डूब गये और चारों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अवधेश राम के 8 साल के पुत्र लक्की कुमार,संतोष राम के 12 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार, बाबूलाल के 16 वर्षीय पुत्र नारायण चंद्रवंशी और 13 वर्षीय हरिओम चंद्रवंशी के रूप में हुई है। 

बताया जाता है कि चारों बच्चे घर से गहरे गड्ढे में नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाने के दौरान किसी को भी गहराई का अंदाजा नहीं लगा। जिसके कारण एक के बाद एक चारों बच्चे पानी में समां गये। बच्चों की आवाज सुनकर वहां मौजूद ग्रामीण वहां पहुंचे जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। 

आनन-फानन में चारों बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा हो रही है।