Jharkhand News: हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड के मुखिया अनिल मेहता ने पूर्व विधायक और राजपरिवार के सदस्य सौरभ नारायण सिंह पर कई सार्वजनिक रास्तों को अवरुद्ध करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर उन्होंने हजारीबाग के अपर समाहर्ता और पदमा के अंचल अधिकारी को पत्र सौंपकर जनहित में इन रास्तों को दोबारा खोलने की अपील की है।
मुखिया ने बताया कि शुरुआत में उन्हें केवल एक रास्ता बंद किए जाने की जानकारी मिली थी, जिस पर उन्होंने सीओ को पत्र भेजकर जांच कराने और रास्ता पुनः चालू करने की मांग की थी। प्रशासनिक कार्रवाई में देरी के कारण स्थानीय नागरिकों ने खुद ही रास्ता खोल दिया। इसके बाद प्रशासन ने बिना किसी जांच के लोगों पर झूठा आरोप लगाकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक न तो कोई जांच हुई और न ही सार्वजनिक रास्ते को लेकर कोई ठोस कदम उठाया गया है। मुखिया का कहना है कि उन्होंने अब इस मामले में उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है, जिस पर अपर समाहर्ता और सीओ ने शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।