First Bihar Jharkhand

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

DESK: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वही झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस ने आज 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जेल में बंद आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को कांग्रेस ने पाकुड़ से उम्मीदवार बनाया है। 

बरही से अरुण साहू, कांके (एससी) से सुरेश कुमार बैठा, पांकी से लाल सूरज, डालटनगंज से के.एन. त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। वही बिश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी, छत्तरपुर (एससी) से राधाकृष्ण किशोर को कांग्रेस ने चुनाव के मैदान में उतारा है।