Jharkhand Crime: झारखंड के पलामू जिले में लूटपाट समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का उद्वेदन किया है। इनके पास से दो पिस्टल एक देसी कट्टा, चाकू और मोबाइल बरामद किया गया है। साथ ही लूट की कई सामग्री भी मिली है। पुलिस के अनुसार, पांचों की दोस्ती रिमांड होम में हुई थी। रिमांड होम से बाहर निकलने के बाद सभी ने एक आपराधिक गिरोह खड़ा किया, उसके बाद से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे थे।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र में कुछ लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में है। सभी ने भीम चूल्हा के इलाके में डेरा डाला हुआ था। सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और पांचों आरोपियों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी पलामू के पाटन, हैदरनगर, मोहम्मदगंज समेत कई इलाकों में अपराधी घटनाओं के आरोपी रहे हैं।