Jharkhand Crime: पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के धरनीपहाड़ गांव में घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
मृतक की पहचान लोफरा पहाड़िया के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की शाम लोफरा और उसकी पत्नी कमली पहाड़िन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी दौरान कमली ने अपने पति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शराब पीकर करता था मारपीट
स्थानीय लोगों ने बताया कि लोफरा पहाड़िया अक्सर शराब के नशे में घर आता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था। गुरुवार को भी इसी तरह का विवाद हुआ, लेकिन इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान पति को गंभीर चोट लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपी पत्नी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
ग्रामीणों में सनसनी
इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद पहले भी होता था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह झगड़ा हत्या में बदल जाएगा। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।