DESK: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के चतरा जिले से आ रही है जहां टीपीसी उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ की घटना वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के गनियोतरी जंगल में हुई है। नक्सलियों का सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और ईश्वरी गंझू मारा गया है। इनके पास से एक AK-47 और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि SP विकास पांडेय को जंगल में नक्सलियों के होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद SDPO संदीप सुमन के नेतृत्व में गनियोतरी जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीपीसी के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू के दस्ते से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया। मारे गये नक्सलियों में सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और ईश्वरी गंझू शामिल है।