First Bihar Jharkhand

Jharkhand Crime: बिना ताला तोड़े घर से गायब कर दिये 32 लाख, पुलिस भी हुई हैरान, जानें पूरा मामला

Jharkhand Crime: झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां चोरों ने नया तरीका अपनाते हुए ना घर की खिड़की तोड़ी, ना गेट का ताला तोड़ा और घर से 32 लाख के सामान रुपए गायब कर दिये। चोरों ने बड़ी सफाई से घर में रखें सभी गहने और महंगे सामान पर अपना हाथ साफ कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि उनके मकान मालिक के द्वारा ही पैसे और गहने गायब किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है साथ ही तमाम आरोपियों से एक-एक कर पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्श कॉलोनी का है। जहां किराये पर रहने वाले मोहमद वसीम जावेद के घर में चोरी हुई है। पीडितों ने बताया कि उनका परिवार दिल्ली में इलाज करवाने गया था, तभी घटना को अंजाम दिया गया। परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने घर में रखे स्कूटी के डिक्की से अज्ञात चोरों के द्वारा 32 लाख 50 हजार रुपए गायब कर दिए गए हैं। मंगलवार को जब वे दिल्ली से लौटे तो उनके घर का ताला बंद था। लेकिन घर में चोरी की गई थी। 

इधर, पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्हें आशंका है कि चोरी किसी जान पहचान वाले ने ही की है, क्योंकि ना घर का ताला टूटा है न ही खिड़की खुली थी। थाना अध्यक्ष का कहना है कि चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया, यह अपने आप में सवाल है जिस पर जांच की जा रही है। पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है।