First Bihar Jharkhand

झारखंड: कोर्ट परिसर में फायरिंग से हड़कंप , मनप्रीत हत्याकांड के गवाह को बनाया निशाना

JAMSHEDPUR:  झारखंड के जमशेदपुर से खबर आ रही है जहां कोर्ट परिसर के बाहर अपराधियों ने नवीन सिंह को निशाना बनाते हुए उसपर फायरिंग कर दी. हालांकि, समय रहते नवीन भागते हुए कोर्ट परिसर के अंदर चला गया जिससे उसकी जान बच गई. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बना गया.

दूसरी तरफ अपराधी भी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. सूचना पाते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल मौके पर पहुंचे और नवीन से पूछताछ की. नवीन ने बताया कि आज एक मामले में कोर्ट में उसकी तारीख थी. कोर्ट में प्रस्तुत होकर वह बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी गेट नंबर तीन के बाहर एक व्यक्ति जिसने अपना मुंह बांधा हुआ था अचानक फायरिंग कर दी. हालांकि भागने के क्रम में नवीन जमीन पर गिर पड़ा. फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी भी बाल-बाल बच गया.

बता दें नवीन सिंह सिदगोड़ा में हुए मनप्रीत सिंह हत्याकांड का आरोपी रहा है. 8 जून को सिदगोड़ा के एग्रिको में मनप्रीत सिंह के घर के अंदर घुसकर अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. वही इस घटना के बाद नवीन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.