First Bihar Jharkhand

झारखंड में कोरोना से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

RANCHI: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है। जहां कोरोना से पहली मौत हुई है। कोरोना से संक्रमित मरीज का इलाज रीम्स में चल रहा था। मंगलवार को ट्रामा सेंटर में भर्ती 44 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद यह खबर धीरे-धीरे फैल गयी। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है। 

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 16 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। झारखंड में सबसे ज्यादा रांची में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। मंगलवार को रांची में कोरोना से पहली मौत से हड़कंप मचा हुआ है. 

बता दें कि देशभर में अभी तक 6800 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केसेज सामने आए है। जिसमें अब तक 68 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या केरल में 2053 है। विशेषज्ञों का कहना है कि नए वैरिएंट NB.1.81 और LF.7 की वजह से संक्रमण तेजी से फैल सकता है। ये वैरिएंट पहले के मुकाबले ज्यादा संक्रामक हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, झारखंड में अभी कोरोना के एक्टिव केस बहुत कम हैं, लेकिन खतरा टला नहीं है. लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी जा रही है, खासकर उन लोगों को जो पहले से डायबिटीज, हार्ट या किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं.

रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में पहले भी कोरोना के मरीजों का इलाज होता रहा है. लेकिन इस बार मरीज की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को और सतर्क कर दिया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की निगरानी बढ़ा दी गई है और टेस्टिंग की रफ्तार भी तेज कर दी गई है. 

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस स्थिति से  वो घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें। यदि किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत कोरोना की जांच कराये। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क लगाये नहीं जाए। सेनेटाइजर से अपने हाथों को धोये। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सैंपल की रिम्स, रांची में जीनोम सीक्वेंसिंग कराने को कहा गया है।