First Bihar Jharkhand

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे आज आएंगे रांची, रामगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार

RANCHI: सोमवार यानी आज कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. जहां वो रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे. आज दोपहर 12 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ही सड़क मार्ग से सीधा वे रामगढ़ रवाना हो जाएगे. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन दोपहर दो बजे जिमखाना क्लब सभागार में रामगढ़ ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे. 

उन्होंने बताया कि इस बैठक में वार्ड, पंचायत, प्रखंड और बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. वे अपने दौरे के दूसरे दिन यानी दिनांक 21 फरवरी को साढ़े 12 बजे पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. और फिर कल ही चितरपुर प्रखंड में दिन में डेढ़ बजे पंचायत, प्रखंड और बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे.

अविनाश पांडेय शाम साढ़े तीन बजे पंचायत, प्रखंड और बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ दुलमी में शाम के 5 बजे पंचायत, प्रखंड और बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.