RANCHI: बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां राजकीय अतिथिशाला यानी सर्किट हाउस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। सर्किट हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर अग लगी है। घटना लालपुर थाना क्षेत्र के मरहबाड़ी की है।
आग लगने के बाद सर्किट हाउस में मौजूद कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर समय रहते काबू पा लिया। गनीमच की बात रही कि अगलगी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।