First Bihar Jharkhand

Crime News : ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर व्यक्ति को बिजली पोल से बांधा, पुलिस ने बचाया

Crime News : रानीश्वर थाना क्षेत्र के चापुड़िया पहाड़िया टोला में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को रस्सी से बिजली के खंभे से बांध दिया। घटना की सूचना मिलने पर रानीश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

  हाल ही में काठीकुंड के बाद रानीश्वर क्षेत्र में भी बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है। इस अफवाह के कारण ग्रामीणों में डर और गुस्सा बढ़ गया, जिसके चलते उन्होंने एक अनजान व्यक्ति को पकड़कर खंभे से बांध दिया। रानीश्वर थाना प्रभारी वीरबल राम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को सुरक्षित मुक्त कराया और उसके परिजनों को सौंप दिया। जांच में पता चला कि वह व्यक्ति पाटजोड़ पंचायत का निवासी है और आसनबनी में काम करता है। किसी काम से वह चापुड़िया गांव गया था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और कानून अपने हाथ में न लें। अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति पर शक हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे।