DHANBAD: झारखंड में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एसीबी की टीम ने धनबाद स्थित उपायुक्त कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक को चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल, धनबाद स्थित उपायुक्त कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में तैनात प्रधान लिपिक कृष्णन्दू चौधरी किसी काम को कराने के एवज में एक शख्स से चार हजार रुपए घूस ले रहा था, तभी एसीबी की टीम ने धावा बोल दिया और रिश्वत लेते प्रधान लिपिक को रंगेहाथ धर दबोचा।