First Bihar Jharkhand

झारखंड: नक्‍सलियों ने पंचायत भवन को बम से उड़ाया, चोरी-छिपे घटना को दिया अंजाम

CHAIBASA: इस वक्त खबर झारखंड के चाईबासा से आ रही है जहां नक्‍सलियों ने पंचायत को बम से उड़ाया दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा के नक्‍सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित कदमडीहा पंचायत को नक्‍सलियों ने बम से उड़ा दिया है. यह अंजाम नक्‍सलियों ने गुरुवार देर रात का करीब एक बजे गोइलकेरा प्रखंड के कदमडीहा पंचायत के गितिलपी गांव स्थित पंचायत भवन को बम से उड़ाया. 

मालूम हो प्रखंड मुख्यालय से कदमडीहा पंचायत भवन की दूरी लगभग 25 किमी है. खबर अपडेट की जा रही है.