DHANBAD: खबर धनबाद से आ रही है, जहां एक साथ दो शवों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सोमवार की सुबह युवक और युवती का शव चिचाकी रेलवे स्टेशन के पास डॉउन रेल लाइन पर मिला। दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं, जिन्होंने मालगाड़ी के नीचे आकर अपनी जान दे दी।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची गोमो जीआरपी पुलिस की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से घटना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रही है। फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।