CHATRA: खबर झारखंड के चतरा से आ रही है, जहां घरेलू विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा घर छोड़कर फरार हो गया है। घटना टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह की है।
मृतक की पहचान तेलियाडीह निवासी 60 वर्षीय काली भुइयां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि काली भुइयां का बेटा मुन्नी लाल भुइयां अपने बेटे के साथ मारपीट कर रहा था। पोते की पिटाई होता देख काली भुइयां उसे बचाने के लिए पहुंचा। इसी दौरान बेटे ने पिता के सिर पर लोहे को रॉड से वार कर दिया।जिसके बाद काली भुइयां लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।