First Bihar Jharkhand

‘जनता से जो भी लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी’ कांग्रेस सांसद के ठिकानों से 150 करोड़ जब्त होने पर पीएम मोदी का तंज

DELHI: देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आयकर विभाग की टीम ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपयों को जब्त किया है। इसको लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है और बीजेपी के नेता कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने इसको लेकर तीखा तंज किया है।

दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू शराब कारोबारी भी हैं। टैक्स चोरी के मामले में आयकर की टीम ने साहू से जुड़े तीन राज्यों के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की थी। ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा और संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची, लोहरदगा और पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ठिकाने पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर 150 करोड़ से अधिक कैश जब्त किया था।

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से इतनी बड़ी रकम बरमाद होने के बाद वे जांच एजेंसियों के साथ साथ विरोधियों के निशाने पर भी आ गए हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी इसको लेकर हमलावर बनी हुई है। इसी बीच पीएम मोदी एक्स पर लिखा कि, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।'