RANCHI: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में आतंकियों से लोहा लेते हुए झारखंड के लाल ने देश के लिए बलिदान दे दिया। शनिवार की सुबह आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में गिरिडीह के देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह निवासी सीआरपीएफ के जवान अजय कुमार राय शहीद हो गए हैं।
दरअसल, गिरीडीह निवासी अजय कुमार राय का चयन 2017 में सीआरपीएफ में हुआ था। हाल ही में अजय की ड्यूटी अमरनाथ में लगी थी। अवंतीपुरा में हर दिन की तरह अजय ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों से लोहा लेते हुए अजय कुमार राय शहीद हो गए।