RANCHI: सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के आरोप में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी की टीम ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को अरेस्ट किया और आज कड़ी सुरक्षा के बीच PMLA कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान एजेंसी ने कोर्ट से अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को 5 दिन के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत मांगी.
मिली जानकारी के अनुसार, अमित अग्रवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. ईडी ने इनको अरेस्ट करने के बाद रांची लाया गया,जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इनको इससे पहले ईडी ने एडवोकेट राजीव कुमार की गिरफ्तारी से जुड़े केस में गिरफ्तार किया था. हालांकि, इस मामले में वह जमानत पर थे.