First Bihar Jharkhand

जयपुर में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, खून से लथपथ हालत में रोड पर छोड़कर भागे आरोपी

Jaipur Crime News: जयपुर के जोबनेर इलाके में क्राइम की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आपसी रंजिश के चलते 23 साल के राहुल बिजारनिया की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावर तीन गाड़ियों में सवार होकर आए और लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल को बेहोशी की हालत में रोड किनारे लहूलुहान छोड़कर हमलावर फरार हो गए। रविवार को SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  


पुलिस की जांच में पता चला है कि दो गुटों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। कुछ महीने पहले भी दोनों गुटों में विवाद हुआ था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।