Jaipur Crime News: जयपुर के जोबनेर इलाके में क्राइम की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आपसी रंजिश के चलते 23 साल के राहुल बिजारनिया की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावर तीन गाड़ियों में सवार होकर आए और लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल को बेहोशी की हालत में रोड किनारे लहूलुहान छोड़कर हमलावर फरार हो गए। रविवार को SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।