First Bihar Jharkhand

जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए एडमिट

DHANBAD: बड़ी खबर झारखंड के धनबाद से आ रही है, जहां पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई है।

दरअसल, धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व एमएलए संजीव सिंह की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में पूर्व विधायक को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल जांच की।

पूर्व विधायक की स्वास्थ्य जांच करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। पूर्व विधायक को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है।