DHANBAD: बड़ी खबर झारखंड के धनबाद से आ रही है, जहां पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई है।
दरअसल, धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद झरिया के पूर्व एमएलए संजीव सिंह की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। आनन फानन में पूर्व विधायक को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल जांच की।