First Bihar Jharkhand

दिवंगत जगरनाथ महतो के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए सीएम हेमंत, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

RANCHI: दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के श्राद्ध कर्म के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को चंद्रपुरा के अलारगो पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और दिवंगत जगरनाथ महतो के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी और बेटे अखिलेश महतो से बातचीत की और दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान सरकार के कई मंत्री और विधायक भी मौके पर मौजूद रहे।

बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन बीते 6 अप्रैल को इलाज़ के दौरान चेन्नई में हो गया था। रांची में करीब एक महीने तक अस्पताल में रहने के बावजूद जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था और वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था।